
संवाददाता मनीष बैरागी
थांदला- निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया की पिछले पांच वर्षों से लगातार फाग महोत्सव आयोजित किया जा रहा हैं इस वर्ष भी प्रतिवर्ष अनुसार धुलेटी पर ( 25 मार्च 2024 ) को प्रातः 10:00 बजे पांचवा श्री श्याम फाग महोत्सव आयोजित किया जाएगा, जिसकी तयारी जोरो शोरो से चल रहीं हैं महोत्व में बाबा श्याम का भव्य दरबार लगेगा , अखंड ज्योत दर्शन , बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार , इत्र व पुष्प वर्षा का आयोजन होगा , साथ ही सभी मिलकर बाबा श्याम के साथ रंगो व पुष्पों की होली खेलेंगे , निःस्वार्थ श्री श्याम सेवा परिवार के सदस्यों ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में समल्लित होन का आग्रह किया हैं।
इस वर्ष नगर के श्याम प्रेमियों द्वारा कुछ अलग करते हुए फागुन माह के 30 दिन और चैत्र माह के 15 कुल 45 दिन तक लगातार घर – घर कीर्तन किया जा रहा है और प्रत्येक दिन फाग उत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसका समापन 25 मार्च के दिन भव्य फाग महोत्सव के रुप में किया जाएगा ।