
*पुलिस चौकी सारंगी द्वारा विशेष अभियान चलाकर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए लोगों किया जागरूक*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
सवादाता राकेश पाटीदार
सारंगी– पुलिस चौकी सारंगी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का शत प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए गए यह निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन के आदेशानुसार विशेष अभियान संचालित कर दो पहिया वाहनों पर हेलमेट धारण करने तथा चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट लगाने के बारे में गुरुवार हाट बाजार में बस स्टैंड सारंगी पर पुलिस प्रशासन एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा लोगों को बताया गया सभी स्कूल कॉलेज कस्बा एवं सार्वजनिक स्थलों पर यह अभियान 7 जुलाई से 7 सितंबर तक संचालित किया जाएगा अभियान के तहत लोगों को समझाइश देते हुए लोगों को जागरूक किया की कोई दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन धीमी गति से चलाएं और नशा करके कोई भी वाहन ना चलाएं जिसके कारण कोई अप्रिय घटना या कोई दुर्घटना ना हो इस जागरुक अभियान मे थाना पेटलावद व पुलिस चौकी सारंगी के जवान मौजुद थे।