
सवादाता राकेश पाटीदार
सारंगी मे लक्ष्मी नारायण मन्दिर पर शुरु हुआ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, भागवत कथा का पाठ पंडित केशव चतुर्वेदी के मुखारविंद से संगीतमय कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कथा का आनन्द लेने के लिए बङी संख्या में सारंगी और आस पास के क्षेत्र से श्रद्धालु मन्दिर पहुच रहै है, कथा का लाभ लेने के लिये कथा के पहले दिन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अकमल ङामोर भी पहुचे, डामोर ने पंडित केशव चतुर्वेदी का फूल माला से स्वागत किया और श्रीमदभागवत कथा पाठ का श्रवण कर पूजा अर्चना की।