
*जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का एक दिवसीय सफल आयोजन संपन्न*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ– आज दिनांक 3 अक्टूबर को जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का एक दिवसीय सफल आयोजन संपन्न हुआ. सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों के लिए संचालित किया जाएगा।
झाबुआ जिले के रामा ब्लॉक में एक दिवसीय प्रधानाध्यापक ,छात्रावास अधीक्षक का जीवन कौशल उन्मुखीकरण प्रशिक्षण विकासखंड स्तर पर सफलता पूर्वक सम्पन हुआ कार्यक्रम के दौरान बताया गया की जनजाति कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों में विभाग द्वारा संचालित आवासीय व गैर आवासीय स्कूलों के विद्यार्थियों में 4 वर्षीय जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 21वीं सदी के जीवन कौशलों को विकसित किया जाएगा ताकि वह जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके साथ ही रोजगार पर कौशल शिक्षा के माध्यम से युवा किशोर को रोजगार प्राप्ति के लिए तैयार किया जा सके बताया गया कि कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर गतिविधि आधारित शिक्षण अनुभव आवश्यक सहयोग और स्वयं को परिस्थितियों के अनुरूप बनाना जैसे जीवन कौशलों पर केंद्रित है. कार्यक्रम में BEO श्री एस एन श्रीवास्तव,BRC श्री संजय सिकरवार, थांदला ब्लॉक के माध्यमिक विद्यालयों के HM / प्रभारी HM / प्राचार्य एवं CM RISE के प्राचार्य व KSP के प्रतिनिधि उपस्तिथ रहें।
विभाग की और से मास्टर ट्रेनर श्री सुवाल बारिया, श्रीमति सीमा दसोंधी और श्री मुकेश रावत और मैजिक बस फाउंडेशन की और से BPM श्रीमति पदमा जोशी, BPM रामा कैलाश राठौर ,BPM मेघनगर पूजा साहू के द्वारा ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न हुआ।