
नए बिजनेस का झांसा देकर ड्राईफ्रूट कारोबारी से ठग लिए 1 करोड़, फर्जी डीडी से किया खेल
प्रीतिश अनिल शर्मा
उज्जैन– मध्य प्रदेश के उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर बड़नगर में एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दअरसल, बड़नगर में ड्राईफ्रूट के व्यापारी की दूकान पर ग्राहक बनकर आए दो शातिर ठगों ने नया व्यापार शुरू करवाने के नाम व्यापारी को अपने झांसे में लिया. फिर बैंक से बनी एक करोड़ रुपये की डीडी की फोटो कॉपी से व्यापारी के पैसों को हरियाणा में ट्रांसफर कर लिया. व्यापारी को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने जाकर बड़नगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज जांच कर रही है.
उज्जैन के बड़नगर में अग्रवाल ड्राईफ्रूट नाम की दुकान पर बड़नगर निवासी आकाश गोसर और विजय ड्राईफ्रूट लेने आते रहते थे. दोनों ने मालिक पल्लव को नए तेल, घी और मिल्क पावडर के बिजनेस का झांसा दिया. पीड़ित ने बताया कि फर्म का करंट खाता अग्रवाल ऐजेन्सी के नाम से HDFC Bank Branch Barnagar में है. इस खाते से एक करोड़ की राशि का डीडी RAJIV FOOD CORPORATION के नाम से बैंक से बनवाई थी. डीडी RAJIV FOOD CORPORATION से व्यापार के संबंध में बनवाई गई थी जिसमें RAJIV FOOD CORPORATION से सम्पर्क करवाने में आकाश गोसर और विजय के माध्यम से व्यापार की चर्चा हुई थी.
बदमाशों ने ऐसे दिया झांसा
पीड़ित का कहना है कि साथी रोहित झा से सम्पर्क करके डीडी की फोटोकॉपी का फोटो WhatsApp किया था सिर्फ चेक करने के लिए. फिर डीडी बैंक में कैंसिल करवाने गए तब बैंक मेनेजर ने जानकारी दी कि डीडी अब कैंसिल नहीं हो सकती. डीडी का भुगतान RAJIV FOOD CORPORATION को हो चुका था, जब कि ओरिजनल डीडी HDFC Bank Branch Barnagarसे बनवाई थी, जो हमारे पास है. उसके बावजूद भी बैंक ने डीडी कैंसिल करने से मना कर दिया. और जब नकली डीडी का भुगतान हुआ तब बैंक के द्वारा हमें कोई सूचना भी नहीं दी गई.
मैनेजर का कहना था कि ओरीजनल डीडी पर अभी मेरे हस्ताक्षर होना बाकि है. जब भी उस डीडी ता भुगतान करवाएंगे तब मेरी सूचना और हस्ताक्षर के बिना उक्त डीडी का भुगतान नहीं होगा. फिर भी नकली डीडी बनाकर अपराधियों ने राशि प्राप्त कर ली. पीड़ित का कहना है कि RAJIV FOOD CORPORATION, आकाश गौसर, विजय और रोहित झा ने मुझे अंधेरे में रखकर धोखाधड़ी की है. इसके बाद व्यापारी ने फौरन बड़नगर पुलिस थाने पहुंचकर पूरा मामला पुलिस को बताया और शिकायत दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने भी अब व्यापारी की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.
उज्जैन बड़नगर थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक के अधिकारियों से भी चर्चा की गई है. साथ ही यह भी जानकारी मिली है कि हरियाणा की आईसीआईसीआई बैंक से एक करोड़ निकाला गया है. इधर बैंक का कहना है कि जल्दी व्यापारी को उसका पैसा खाते में प्राप्त हो जाएगा.