
थांदला
गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के साथ विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता मनीष बैरागी
थांदला – 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सीएम राइस स्कूल मे विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ विद्यार्थियों को अपने घर के आस पास साफ सफाई रखने के लिए शपथ दिलाई गई साथ ही एन सी सी छात्रों के साथ-साथ अन्य छात्रों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया.
कार्यकर्म में सीएम राइस नोडल आधिकारी सीपी त्रिपाठी, प्रभारी प्राचार्य रामसिंह सिंगोड़, एनसीसी प्रभारी मनीष कुमार भाबर, विजय पोरवाल, अशोक कारीगर, तृप्ती व्यास,कार्मिला डौंडियार छात्रावास अधीक्षक दुर्गा सिंगौड, रमेश कटारा ,मसूल खड़िया के साथ सीएम राइस के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।