
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ – संवत्सरी के दिन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी युवक परिषद के द्वारा सभी तपस्वी चेतना पुष्पा मांडोत रजत मांडोत साधना डूंगरवाल सपना बंबोरी पूर्वा मांडोत मोहित श्रीमाल एशा भंडारी दिशा भंडारी आदि बहुमान दुपट्टे व साहित्य के द्वारा किया गया इस स्वागत की बेला में संचालक आशीष बंबोरी युवक परिषद के अध्यक्ष उमेश श्रीमाल मंत्री पुनीत जैन महिला मंडल अध्यक्ष मंजू वाला श्रीमाल मंत्री सीमा जैन द्वारा किया गया व दो से तीन चौबीसी रखी गई. यह प्रदूषण के आठ दिन धर्म साधना में लीन होकर उपवास एकाशना आई एम बिल किए गए कल बुधवार के दिन सामूहिक पारणे का कार्यकृम सकल जैन समाज के द्वारा किया जाएगा। तीनों संप्रदाय में 8 दिन बाहर से उपासक के रूप में शास्त्र का वाचन किया जाता है व धर्म की साधना की जाती है।