इंदौर

भिखारी की कमाई जान चौंक गए अधिकारी इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार रुपये, 10-12 दिनों में भिक्षा मांगकर जुटाए, पड़े पूरी खबर

प्रीतिश अनिल शर्मा
इंदौर – इंदौर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए महिला बाल विकास विभाग ने 14 भिक्षुओं को पकड़ा. इस दौरान एक महिला के पास से 75,000 रुपए मिले, जो उसने 10-12 दिनों में भिक्षा मांगकर जुटाए थे. सभी भिक्षुओं को उज्जैन के सेवा धाम आश्रम भेजा गया है, जहां काउंसलिंग के जरिए उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शहर को भिक्षुक मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। परियोजना के अधिकारी दिनेश मिश्रा के नेतृत्व में 14 अलग-अलग टीमों ने शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों और अन्य इलाकों में छापेमारी की। गुरुवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई इस कार्रवाई में राजवाड़ा के पास शनि मंदिर में एक महिला भिखारी को पकड़ा गया। जांच के दौरान उसकी साड़ी के अंदर से 75000 रुपये नकद मिले।
परियोजना अधिकारी दिनेश मिश्रा के अनुसार यह महिला इंदौर के पालदा इलाके की रहने वाली है। उसने बताया कि यह 75000 उसने केवल 10 से 12 दिनों में भिक्षावृत्ति से इकट्ठा की थी। सेवाधाम आश्रम में भिक्षुकों की काउंसलिंग कराई जाएगी। इससे उन्हें मुख्यधारा में लौटने और भिक्षावृत्ति छोड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके। मिश्रा ने बताया कि कुछ भिक्षुक परिवार ऐसे भी हैं जो 7-8 बार पकड़े जा चुके हैं। लेकिन, फिर भी इस पेशे से जुड़े हुए हैं।
विभाग के अनुसार इस तरह की कारवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!