
*लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा संपन्न।*
संवाददाता शिवशंकर वास्केल
धामनोद- लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233G1 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा जी की आधिकारिक यात्रा लायंस क्लब धामनोद एक्टिव एवं प्लेटिनम दोनों क्लब में संपन्न हुई ।सर्व प्रथम गवर्नर द्वारा नगर में प्याऊ का उद्घाटन किया गया।धामनोद शासकीय अस्पतालों में प्रसूति वार्ड में सभी मरीजों व उनके साथियों को फल बिस्किट एवं खिचड़ी का वितरण किया गया ।उसके पश्चात गोशाला में गो सेवा हेतू अपने हाथों से गाय लिए चारा खिलाने की सेवा की गई व गोशाला में गो रक्षा हेतु लायन सदस्यों को संकल्प दिलाया बाद में मा नर्मदा डिग्री कॉलेज में एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित हुआ जो राष्ट्र गान एवम राष्ट्र ध्वज वंदना से प्रारम्भ हुआ सर्वप्रथम लाअध्यक्ष विजय पाटीदार द्वारा शब्दो से स्वागत किया गया। ध्वज वंदना का वाचन ला विजय जैन द्वारा किया गया ।वर्षभर के सेवा कार्यों का ब्योरा सचिव रिपोर्ट में लायन सोनू गांधी एवम प्रीति जैन द्वारा प्रस्तुत कीया गया।कोषाध्यक्ष लायन राकेश जैन एवं प्रीति सोनी द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।लाइंस क्लब के वरिष्ठ फाउंडर एवं चार्टर्ड मेंबर ला प्रेम कुमार जी मंगल का शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया । इस अवसर पर झोन चेयर पर्सन लायन रीना नाहर एमजे एफ लायन डॉक्टर मनोज नाहर, मनीष मंगल रोशन जैन जितेंद्र भट्ट देवीलाल मांडलेकर रोहित जैन अनिल खजांची तरुण सोनी चन्द्र शेखर राठौड़,विष्णु साटलिया, डॉ विनय जैन लियो चेतन अग्रवाल प्लेटिनम क्लब से अध्यक्ष ज्योति पारीक सतपाल कोर गांधी श्रीमती विभा झा निधि जैन ज्योति पाटीदार का भी सम्मान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन लायन राजेश पारीक द्वारा किया गया एवं आभार लायन सोनू गांधी ने माना।