
करवड़
नवागत चौकी प्रभारी ने पदभार ग्रहण किया
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ चौकी प्रभारी रुखमणि अहिरवार का स्थानान्तरण हौ जाने के बाद उनके स्थान पर राजाराम भगोर को न्युक्त किया गया है श्री भगोर ने आज करवड़ चौकी प्रभारी के पद पर पदभार ग्रहण किया।
चौकी प्रभारी श्री भगोर ने कहा की हमारी पहली प्राथमिकता अपराधियो व अपराध पर अंकुश लगाना हैं। अवेध धन्धे ,जेसे सट्टा, अवेद शराब ,नशाखोरी,आदी के खिलाब कठोर कार्यवाही की जाएंगी।
नये चौकी प्रभारी का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच विकाश बाबूलाल गामड,विधायक प्रतिनिधि शेलेंदृ सिह राठौर गंगाखेडी,धर्मेंद्र सोलंकी ,राजेन्द्र मालवीय,करवड़ चौकी स्टाफ ने फुलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर किया।