
थांदला
आर.ओ. थांदला द्वारा सरल सुगम चुनाव के लिए नवीन पहल
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ – रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन द्वारा विधानसभा क्षेत्र 194 थांदला में सरल सुगम चुनाव के लिए नवीन पहल की है। जिसमें अपने मोबाइल फ़ोन से क्यूआर कोड को स्कैन कर अपने मोबाइल में निर्वाचन सम्बंधित प्रपत्र व प्रारूप तुरंत प्राप्त किये जा सकेंगे।
जिन अभ्यर्थियों या प्रत्याशियों को फॉर्म भरना है, वे क्यूआर कोड स्केन कर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है, जिससे समय की बचत हो। थांदला तहसील कार्यालय के आगे एक क्यूआर कोड लगाया गया है। जिसमे अभ्यर्थियों को चुनाव संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। जिसकी सहायता से अभ्यर्थी जानकारियों को एकत्रित कर नाम निर्देशन फॉर्म जमा कर सकेगा।