
*राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा एवं युवा नेता सुनील पणदा द्वारा सिविल अस्पताल थांदला में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के 23 से 25 जून 2024 के चक्र का विधिवत उद्घाटन किया गया।
CBMO डॉ.बी.एस.डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी के अथक प्रयास का परिणाम है कि देश को साल 2014 में पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है लेकिन पोलियो की बीमारी जब तक पूरी दुनिया से खत्म नहीं हो जाती है तब तक नियमित टीकाकरण और अभियान चलाकर बच्चों को दो बूंद जिंदगी की अर्थात पोलियो से बचाव की दवा पिलानी है। थांदला ब्लॉक में 31 हजार 978 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए 58 बूथ बनाए गए हैं। 368 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा घर घर जा कर बच्चों को दवा पिलाएंगी ।।
इस अवसर पर अतिथि के रुप में नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा युवा नेता सुनील पणदा सम्मलित हुए साथ ही CBMO डॉ. बी. एस. डावर BPM श्री जॉन खराड़ी टीकाकरण दल सदस्य पूजा राठौर रेखा चौहान पर्यवेक्षक: गणेश देपाले प्रवीण धमानिया डॉ.अशवाक मंसूरी,प्रशांत,आशा कार्यकर्ता, अस्पताल के अधिकारी, कर्मचारी और लाभार्थी मौजूद थे।