
झाबुआ
*झाबुआ: फिर बदले गए जिले में नपा सीएमओ, देखिए कोन हैं झाबुआ और थांदला के नए सीएमओ*
प्रीतिश अनिल शर्मा
ब्रेकिंग
झाबुआ जिले में उप सचिव मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा झाबुआ और थांदला परिषद के सीएमओ को फिर बदला गया. जिसमें झाबुआ नगर परिषद के सीएमओ पद पर जाबिर खान और थांदला नगर परिषद सीएमओ के पद पर भारतसिंह टांक को नुक्त किया गया । भारत सिंग टाक पूर्व में भी थांदला सीएमओ रह चुके हैं।