
नगर परिषद ने आयोजित किया सफाई मित्र सुरक्षा शिविर
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला – नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणडा के निर्देशन व प्रभारी सीएमओ शीतल जैन के मार्गदर्शन में नगर परिषद थांदला द्वारा दिनांक 25 सितम्बर 2023 को स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया।
नगर परिषद थांदला द्वारा इंदौर स्टेडियम में सफाई मित्रो का स्वास्थ परिक्षण करवाया गया जिसमे डॉक्टर द्वारा नगर के समस्त सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
आयोजन में विभिन्न प्रकार की जांचे जैसे शुगर,टीवी ,आंखों की जांच,एवम त्वचा संबंधी रोगों की भी जांच की गई।
इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षण गौरांक सिंह राठौड़ ने कहा की- थांदला कचरा मुक्त हो, यह हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए कचरे को रोड पर या इधर- उधर ना फेंकें, बल्कि नगर परिषद की सफाई वाली गाड़ी में ही डालें।
इस कार्यक्रम में एसटीएलएस विकाश वर्मा ,रायसिंह डामोर, लेप्रोसी सुपरवाइजर सोनिका भाभर,सीएमओ शीतल जैन, स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर,दरोगा टिट्या देवदा,यशदीप अरोरा,गौरव सिसोदिया एवम नगर परिषद समस्त सफाई कर्मी उपस्थित रहे ।