क्राइमथांदला

*मोटर साइकिल चोर लगा पुलिस के हत्थे गुजरात से मोटर साइकिल चुराकर मध्यप्रदेश में था बेचने की फिराक में*

प्रीतिश अनिल शर्मा

थांदला– वर्तमान समय में सोहाद्रता एवं शान्ति व्यवस्था कायम बनी रहे इस हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा जिले मे सभी थाना प्रभारीयों को बलवा ड्रील एवं मय फोर्स के अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण हेतु आदेशित किया गया है इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.01.2024 को कस्बा इंतजाम के दौरान थाना थांदला के स्टॉफ के साथ थाना प्रभारी थांदला भ्रमण पर थे तभी बैडावा बस स्टैण्ड के पास लाख्याखाली तरफ से एक याहामा कम्पनी की लाल रंग मोटर साइकिल R-15 आते हुऐ दिखी मोटर साइकिल बिना नम्बर की होने से मोटर साइकिल को थांदला पुलिस स्टॉफ द्वारा बैडावा बस स्टैण्ड के सामने रोका गया ।
मोटर साइकिल चालक से गाडी पर नम्बर नही होने के संबंध में पुछा गया तो मोटर साइकिल चालक घबराने लगा एवं भागने का प्रयास करने लगा जिसे फोर्स की मदद से पकडा एवं मोटर साइकिल इंजन नम्बर को ई-चालान मशीन पर चेक किया मोटर साइकिल मनिषाबेन पति शांतुभाई राठौर नि.351 रिगल फलिया पिपोडदा तह.मांगरोल जिला सुरत थाना काँसम्बा के नाम से होना पाया गया आरोपी विनेश पिता रागु वसुनिया उम्र 24 वर्ष निवासी हत्याहेल से हिकमत अमली से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया की आज से करीबन एक साल पहले सुरत में मजदुरी के दौरान मैंने यह लाल रंग की मोटर साइकिल चुराई थी एवं आज से करीबन 9-10 महिने पहले बडौदा से एक अपाचे मोटर साइकिल चुराई थी जो मैंने घर पर रखी है बहुत दिनो से मोटर साइकिल बेचने की फिराक में था । आरोपी विनेश से अपाचे मोटर साइकिल आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से जप्त की इस प्रकार कुल 350000 रूपये की मश्रुका आरोपी से जप्तक किया प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को न्या0यालय पेश किया गया एवं उपरोक्त चोरी की मोटर साइकिल के संबंध मे गुजरात पुलिस को सूचना दी गई ।
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया हमराह फोर्स सुबेदार धर्मेन्द्र पटेल ,कार्य.प्र.आऱ. 260 रुपेश गरवाल ,कार्य.प्र.आर. 205 राजेन्द्र चौहान, कार्य प्रआर 381 विरेन्द्रसिह गामड, कार्यवाहक प्रआर 93 रेवसिह चौहान, आऱ. 442 राहुल जमरा, आर. 41 सन्तोष, आरक्षक 618 अनिल परमार, आरक्षक 124 भगवती पाटीदार,आरक्षक133 नाहरसिहं बघेल, आरक्षक 251 रामसिंह जमरा व आर. चालक 428 कुंवरसिंह रावत का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!