
संवाददाता विनोद शर्मा
कुछ देर पहले करवड़ से 7 किलोमीटर दूर घुघरी मे मोटरसाइकिल व टाटा नेक्सोंन की आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि टाटा नेक्सोंन रतलाम से करवड़ की ओर जा रही थी मोटरसाइकिल करवड़ से रतलाम की ओर जा रही थी इस बीच ग्राम घुघरी में एक मोड़ पर आमने-सामने जोरदार भिडत हो गई समय पर 108 एंबुलेंस नहीं आने से घायलो को निजी वाहन से पेटलावद सिविल हास्पीटल पहुचाया गया।