
करवड़
*करवड़ से विश्व मंगलधाम ताड़ीखेड़ी के लिए पेदल निकले श्रद्धालुओं का विधायक मेडा ने किया स्वागत*
प्रधानसंपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़-आज सुबह करवड़ से विश्व मंगल धाम तारखेड़ी के लिये करीब 20 श्रद्धालुओं का जत्था पेदल रवाना हुआ वह श्रद्धालु आज शाम तक विश्व मंगल धाम तारखेड़ी पहुंचकर विश्व मंगल हनुमान जी के दर्शन करेंगे इस बीच बन्नी के पास सभी श्रद्धालुओं का स्वागत पेटलावद के लोकप्रिय विधायक वाल सिंह मेडा द्वारा फूल माला व फल देखकर स्वागत किया इस स्वागत में विक्रम मेडा,विधायक प्रतिनिधि शेलेंदृसिह राठौर गंगाखेडी ,भेरुसिह चौहान ,जयदीप पाटीड़दार,सुरेश गामड,जिवन ठाकुर,मन्नालाल हामड़, राघवेंद्र झाला, विजेंदर राठौर, धर्मेंद्र सोलंकी, विनोद शर्मा, आदी मौजुद रहे.