रतलाम

थाना माणकचौक पुलिस व्दारा अवैध रुप से एमसीएक्स का सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही

मोबाइल, लैपटॉप, प्रिंटर सहित 56 लाख के हिसाब के दस्तावेज जब्त


प्रीतिश अनिल शर्मा
रतलाम
– पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा व्दारा अवैध रुप से सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है। जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। निरीक्षक प्रिती कटारे के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा चाँदनी चौक मे लुणावत मार्केट के अन्दर ताल वाली गली मे मंदिर के सामने से आरोपी सनी उर्फ बन्टी पिता लक्ष्मीनारायंण राजोरा उम्र 40 साल नि.तेजा नगर रतलाम को एम.सी.एक्स का सट्टा करते पकड़ा जिसके पास से एक रजिस्टर जिसमे दिनांक 06.10.23 का हिसाब रकम 43,42729/- रुपये का मिला, एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल, एक लाल डायरी, एक ब्लेक कलर का सेमसंग कम्पनी का लेपटाप जिसमे कुबेर एप के अन्दर एम.सी.एक्स के सट्टे का हिसाब लिखा हुआ हे, एवं एक पुरानी प्रिन्टेड बेलेंस सिट दिनांक 06.10.23 की जिसका हिसाब 12,69010/- का मिला कुल हिसाब रकम 56,11739/- रुपये का मिला , एक काले रंग का केनन कम्पनी का छोटा प्रिन्टर मिले जिन्हे मौके पर आरोपी से जप्त कर कार्यवाही कर आरोपी से पुछताछ हेतू थाना लाये एवं पुछताछ का धारा 27 साक्ष्य विधान का मेमो तैयार किया गया जिसमे आरोपी सनी उर्फ बन्टी रजोरा द्वारा बताया की मै जो एमसीएक्स का सट्टा करता हूं वह सट्टा मै लाला दुग्गड़ के पास लगाता हूं । आरोपी लाला दुग्गड़ के द्वारा दिये गये एम.सी.एक्स सट्टे की लाईन के 05 अलग अलग नम्बर दिये गये है । आरोपी सनी उर्फ बन्टी राजोरा के मेमोरेण्डम से एमसीएक्स का सट्टा करने वाले अन्य आरोपीगणो मे से तीन आरोपीगंण अंकीत उर्फ लाला जैन पिता सुशील कुमार जैन उम्र 34 साल नि.सेठजी का बाजार रतलाम , विजय राठौर पिता मोहनलाल जी राठौर उम्र 34 साल नि.कल्याण नगर रतलाम , पीयुष सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी नि.32 बिचलावास रतलाम से पुछताछ कर पृथक पृथक मेमोरेण्डम तैयार किये गये । आरोपीगंणो के द्वारा जूर्म करना स्वीकार किया गया । अन्य फरार आरोपीगंण लाला दुग्गड़ , राहुल राठौड़ , चरण सिंह जाट , कमलेश मराठा , दिनेश राठौर , संजय संघवी , अनील कटकानी एवं अन्य आरोपीगंणो की तलाश जारी है ।
जप्त मश्रुका– एक रजिस्टर जिसमे दिनांक 06.10.23 का हिसाब रकम 43,42729/- रुपये का मिला, एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल, एक लाल डायरी, एक ब्लेक कलर का सेमसंग कम्पनी का लेपटाप जिसमे कुबेर एप के अन्दर एम.सी.एक्स के सट्टे का हिसाब लिखा हुआ हे, एवं एक पुरानी प्रिन्टेड बेलेंस सिट दिनांक 06.10.23 की जिसका हिसाब 12,69010/- का मिला कुल हिसाब रकम 56,11739/- रुपये का मिला, एक काले रंग का केनन कम्पनी का छोटा प्रिन्टर मिले।
गिरफ्तार आऱोपी– 1.सनी उर्फ बंटी राजोरा पिता लक्ष्मी नारायंण राजोरा उम्र 40 साल नि.मन.43 तेजा नगर रतलाम 2.अंकीत उर्फ लाला जैन पिता सुशील कुमार जैन उम्र 34 साल नि.सेठजी का बाजार रतलाम 3.विजय राठौर पिता मोहनलाल जी राठौर उम्र 34 साल नि.कल्याण नगर रतलाम 4.पीयुष सोनी पिता राजेन्द्र कुमार सोनी नि.32 बिचलावास रतलाम
फरार आरोपीः– 1.विशाल उर्फ लाला दुग्गड़ पिता स्व.अशोक दुग्गड़ नि.भरावा की कुई रतलाम 2.राहुल राठौड़ 3.चरण सिंह जाट 4.कमलेश मराठा 5.दिनेश राठौर 6.संजय संघवी 7.अनील कटकानी एवं अन्य
सरहानीय भूमिकाः- निरीक्षक प्रिती कटारे , कार्य.प्रआर.781 नरेन्द्रसिंह चावड़ा , कार्य.प्रआर.531 तेजसिंह जगावत , कार्य.प्रआर.665 सुधीर सिंह राठौर , प्रआर.255 दीपक बोरासी , आर.795 संदीप सिंह भदोरिया , आर.875 रणवीर सिंह भदोरिया , आर.936 संजय सिंह कुशवाह, आर.532 संजय सोनावा थाना माणकचौक रतलाम ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!