
थांदला – नगर के प्राचीन नरसिंह ऋषभदेव मंदिर जीर्णोद्धार नव निर्माण कार्य का सिद्ध पीठ पीपलखूंटा के महंत दयाराम दास जी महाराज ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर बुधवार को निर्माण कार्य का सूक्ष्मता के साथ अवलोकन किया l इस अवसर पर नरसिंह भक्त मंडल के अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने महंत श्री को दोनों मंदिरों के निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुवे बताया की राजस्थान के कारीगरो द्वारा नक्काशी दार पत्थरो से मंदिर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिस पर महंत श्री ने निर्माण कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र ही भव्य मंदिरों का निर्माण पूर्ण हो ऐसी मंगल कामना की अवलोकन अवसर पर नरसिंह भक्त मंडल के मनीष बघेल, समर्थ उपाध्याय ,राकेश सोनी, प्रशांत उपाध्याय, प्रवीन भट्ट,दिलीप पंचाल, मुकेश पंचाल ,राजू धानक, आनंद चौहान आदि उपस्थित थे l