
*झाबुआ जिले में साक्षरता परीक्षा संपन्न,साक्षरता परीक्षा को एक महा उत्सव के रूप में मनाया*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ-नवागत कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के निर्देशानुसार एवं कुशल नेतृत्व में पूरे प्रशासन के सहयोग से जिले में साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा संपन्न की गई। साक्षरता परीक्षा को एक महा उत्सव के रूप में मनाया गया। झाबुआ जिले में साक्षरता परीक्षा का आयोजन रविवार के दिन संपन्न हुआ,जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी इस परीक्षा का अवलोकन करने फील्ड में पहुंचे। जिले के समस्त एसडीएम तहसीलदार बी ई ओ बी आर सी साक्षरता समन्वयक जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी ने अवलोकन किया ।अवलोकन के दौरान कई जगह बड़ी भीड़ देखी गई। विपरीत परिस्थितियों में जैसे फ़सल कटाई, भगोरिया उत्सव शादियां के बावजूद काफी संख्या में नव साक्षरों परीक्षा देने उपस्थित हुए। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जिले को 34 759 का लक्ष्य दिया गया था। उसके विरुद्ध जिले में 34822 नवसाक्षर चिन्हांकित किए गए। जिले में 1305 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे हर परीक्षा केंद्र में लगभग 50 से 100 शिक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया इस परीक्षा में 96% लोगों ने भाग लिया ऐसी संभावनाएं हैं। वृद्ध महिला पुरुष धात्री माताएं एवं गर्भवती माता नविन दूल्हा दुल्हन ने भी परीक्षा दी पुरुषों की बजाय महिलाओं ने बढ़ कर का इस परीक्षा में भाग लिया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी झाबुआ जिले में अच्छे परिणाम आने की पूरी-पूरी संभावना है नवागत कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रशासन के सहयोग से जिले में साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा पूर्ण की गई। जैसा की स्पष्ट है झाबुआ जिला में साक्षरता की अत्यधिक आवश्यकता भी है आवश्यकता को मध्ये नजर रखते हुए जिले के प्रत्येक शिक्षक व्यक्ति ने अपना योगदान दिया है। साक्षरता परीक्षा को एक महा उत्सव के रूप में मनाया गया परीक्षा केंद्रों से प्राप्त रिपोर्ट से स्पष्ट है कि कोई भी केंद्र ऐसा नहीं था जहां शिक्षार्थी ना पहुंचे हो।