
झाबुआ – झाबुआ जिले में शराब माफियाओं का जाल गांव गांव में फैला हुआ है छोटे से छोटे गांव में हर दूसरी दुकान पर आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है इस गैरकानूनी धंधे की पूरी जानकारी पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को अच्छे से हैं फिर भी विभागों द्वारा नाम मात्र की कार्रवाई कर हर बार अपने कर्तव्य से इतिश्री कर लिया जाता है जिससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन की मिली भगत होने के कारण शराब माफिया के हौसले पूरे जिले में बुलंद है।
ताजा मामला मेघनगर से हैं जहा शराब माफिया के गोरख धंधे को कवरेज करने गए पत्रकार दशरथ कट्ठा व उनके साथियों पर शराब माफियाओं द्वारा हमला कर दिया गया एवं पत्रकार के मोबाइल फोन भी छीन लिए जानकारी देते हुए पत्रकारों ने बताया कि मेघनगर शराब ठेके के मालिक मुकेश कटारा को जैसे पता चला पत्रकार गांव में जाकर अवैध शराब की न्यूज़ को कवर कर रहे हैं तो मुकेश कटारा द्वारा गुंडे भेज कर पत्रकारों पर हमला कराया गया। कटारा द्वारा भेजे गए गुंडो ने पत्रकारों को लाठी से जमकर पीटा जिसमें पत्रकारों को गंभीर चोट आई है और गुंडों द्वारा पत्रकारों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। गडुली चौराहे पर लोगों के बीच बचाव के कारण पत्रकार अपनी जान बचा पाए। इसके बाद मामले की सूचना मेघनगर थाने पर दी गई। सुचना मिलने पर रंबापुर थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही मौके पर जिले के कई पत्रकार भी पहुंचे घटना के बाद से पूरे जिले के पत्रकारों में रोष का माहौल है नाराज पत्रकारों ने शराब माफिया मुकेश कटारा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है कार्रवाई नहीं होने पर पूरे जिले में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।