थांदला

*खेलो एमपी यूथ गेम्स विकासखंड स्तरीय चयन स्पर्धा का आयोजन हुआ*


प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला
– मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इंडिया की सफलता को देखते हुए खेलो को महत्व देने हेतु इस वर्ष खेलो एमपी यूथ गेम्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशभर में किया जा रहा है,
इसी तारतम्य में खेलो एमपी यूथ गेम्स खेल प्रतियोगिता चार चरणों में होगी ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा, जिला स्तर, संभाग एवं राज्यस्तरीय, खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड थांदला द्वारा प्रथम चरण ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा का सफल संचालन ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर के नेतृत्व में आयोजित किया गया,
खेल स्पर्धा में सम्मिलित हुए अतिथिगण अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज राठौर (जागीरदार) युवा नेता संजय भाबर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोलु उपाध्याय, पार्षद जगदीश पटेल, समाजसेवी कमलेश दायजी, अणु पब्लिक स्कूल के संचालक प्रदीप गादिया तथा प्राचार्य प्रमोद नायर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारंभ किया,
विकासखंड अंतर्गत अधिकृत खेल – फुटबाल, बास्केटबाल, व्हालीबाल, बैडमिंटन, योगासन, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बॉक्सिंग, शतरंज तथा तैराकी में बालक/बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, ब्लॉक स्तरीय खेल स्पर्धा में अणु पब्लिक स्कूल का महत्वपूर्ण योगदान रहा अधिकतर खेल अणु पब्लिक स्कूल पर आयोजित करवाये गये,
इस अवसर पर व्यायाम निर्देशक जगत शर्मा, राकेश भूरिया, विश्वास शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, खेल प्रशिक्षक नागेश सिंह, मुकेश भूरिया, मनीष राजपूत, निलेश पारगी, मन पंवार, जिगर हाडा का सराहनीय योगदान रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!