
प्रधानसंपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़- सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे नन्हे छात्र-छात्राओं द्वारा सोमवार के दिन कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया,सरस्वती शिशु मंदिर से जल भरकर नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने कंधों पर कावड़ उठाकर डीजे के साथ हर हर बम बम हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया, कावड़ यात्रा में शिव पार्वती के रुप में सजे बच्चे आर्कषण का केन्द्र रहे। कावड़ यात्रा बामनिया रोड स्थित मनसा महादेव मंदिर पहुंची जहां सभी छात्र-छात्राओं द्वारा भगवान महादेव का जलाभिषेक कर कावड़ यात्रा का समापन किया गया।