थांदला

पत्रकार अपनी ताकत और सामर्थ्य को समझे – स्व. वैद्य स्मृति व्याख्यान माला में बोले डाॅ. पुरोहित

प्रीतिश अनिल शर्मा

थांदला. मूर्धन्य पत्रकार, स्वाधीनता संग्राम सेनानी पूर्व राज्यसभा सदस्य स्व. कन्हैयालाल वैद्य की 116 वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ। मामा बालेश्वर दयाल उद्यान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में ‘‘मीडिया पर कॉरपोरेट घराना का कब्जा’’ विषय पर व्याख्यान हुए। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. खुशालसिंह पुरोहित (रतलाम) ने विषय को रेखांकित किया। समारोह की अध्यक्षता स्वतंत्रा सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के प्रकाश घोड़ावत ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर ने मंच साझा किया। विशेष अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनिल पण्दा ने शिरकत की।
इस मौके पर मुख्य वक्ता राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार (म.प्र शासन) श्री पुरोहित ने स्व. वैद्य जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, किसी जमाने में पत्रकारिता जन चेतना का माध्यम था। वर्तमान परिवेश में लोगों ने देश एवं समाज के लिए सोचना बंद कर दिया है। ऐसी स्थिति में अब पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। पत्रकारों के सामने देश को दिशा देने की बड़ी चुनौती है। पत्रकारों को चिंतन करने की आवश्यकता है। देश में पनप रहे भ्रष्टाचार पर अफसोस जताते हुए श्री पुरोहित ने कहा- इन दिनों अब जहर मेे भी मिलावट हो रही है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया की जिस प्रकार से जामण (खटाई) की बूंद, 20 किलो दूध के चरित्र को बदलने की कुबत रखती है, उसी प्रकार पत्रकार अपनी ताकत और सामर्थ्य को समझे। देश की दशा एवं दिशा बदलने की ताकत कलम में है।
मुख्य अतिथि सोनल भाभर ने कहा धन्य है, यह धरा जहाॅं स्व. वैद्यजी ने जन्म लिया और आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्हाेने कहा पत्रकारो को लिखने की स्वतंत्रता है, लेकिन अब भटकाव आ गया है। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री घोड़ावत ने स्व. वैद्य जी के अपने सेनानी परिजनों के संघ बितायें संस्मरणों को ताजा किया। विशेष अतिथि प्रतिनिधि सुनील पण्दा ने गर्व जताया की वैद्य जी का जन्म थांदला में हुआ। उन्होंने वैद्य जी की स्मृति को चिरस्थायी रखने की उठ रही मांग में रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता नगीन शाह, इतिहास पर शोध छात्र विकास ब्रजवासी ने भी विचार रखें। इस अवसर पर व्याख्यानमाला के विषय पर इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजवादी चिंतक रामस्वरूप मंत्री के विचारों का वाचन किया गया।

सरकारी कार्यक्रम बने –
समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि कांग्रेस नेता जसवंत भाबर ने मांग उठाई की स्व. वैद्य जी की जयंती बडे़ पैमाने पर सरकार एवं शासन स्तर पर मनाई जाए। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय का नामकरण एवं वैद्य जी की स्मृति में करने का मुद्दा भी उठा। सभी मंचासीन जनप्रतिनिधियों ने सहयोग का आश्वासन दिया ।
उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान –
समारोह में राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के राष्ट्रीय महानियंत्रक के.सी. यादव (उज्जैन) के माध्यम से उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया गया। पत्रकार सुधीर शर्मा, राजेश डामर, शाहिद खान, मनीष बाघेला, धीरज बाघेला का अभिनंदन किया गया।
आयोजन के विशेष सहयोगी अक्षय भट्ट, सुधीर शर्मा, कमलेश तलेरा,धर्मेंद्र पंचाल, मनोज उपाध्याय आदि रहे। इस कार्यक्रम के साक्षी मध्य भारत खादी संस्था संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ईजी. प्रदीप जैन बने।

वैद्य विद्या निकेतन के विद्यार्थी पुरस्कृत
कार्यक्रम में स्व. कन्हैयालाल वैद्य की स्मृति में संचालित वैद्य विद्या निकेतन के छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था की प्राचार्या सुश्री क्रांन्ति वैद्य समेत स्टाॅफगण भी मौजूद थे।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन राहुल वर्मा ने किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने स्व. वैद्य एवं स्व. मामा बालेश्वर दयाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत पत्रकार क्रांति कुमार वैद्य एवं अंगूरबाला सनोलिया ने किया। स्व. वैद्य की स्मृति में 18 फरवरी को एक स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया जाने वाले शिविर की प्रक्रिया का शुभारंभ स्व. वैद्य की प्रतिमा के समक्ष डॉ.मनीष दुबे, डाॅ. रोहित मुजाल्दा ने किया। पत्रकारों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के पश्चात विधायक वीरसिंह भूरिया स्व. वैद्य के निवास स्थान पहुंचे। परिजनों से मिले। संचालन अक्षय भट्ट ने किया आभार कैलाश सनोलिया ने किया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के मांगीलाल वैद्य, भेरूलाल वैद्य, समरथ प्रजापत पत्रकार पवन नाहर, माणकलाल जैन, समकित तलेरा एडवोकेट नंदकिशोर शर्मा, श्रीमंत अरोरा, कमलेश परमार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!