बदनावर

*पत्रकार महेश पाटीदार को कांग्रेस का जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया*

संवाददाता शिवशंकर वास्केल
बदनावर
। कांग्रेस के धार जिला अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने वरिष्ठ पत्रकार महेश पाटीदार को कांग्रेस पार्टी का धार जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त से की जिला प्रवक्ता पद नियुक्ति संगठन प्रभारी निर्मल मेहता की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष द्वारा की गई है। पाटीदार वर्तमान में बदनावर विधानसभा क्षेत्र में के प्रवक्ता है। आपने कांग्रेस की रीति प्रिंट मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से काम कर पार्टी को मजबूत किया है।
जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी निर्मल मेहता के अनुशंसा पर जिला प्रवक्ता पद पर नियुक्ति जिला अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार ने की तथा आशा जताई कि आप लोकसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभाओं में कांग्रेस पार्टी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा कार्य करेगे।
महेश पाटीदार को कांग्रेस का जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष घनश्यामसिंह डोडिया, केसूर अध्यक्ष सुनील सांखला, कानवन अध्यक्ष बद्रीलाल पाटीदार, हरिनारायणसिंह पंवार, जिपं सदस्यद्वय अशोक डावर, निर्देश सोनगरा, अभिषेक टल्ला मोदी, निरंजनसिंह पंवार, परितोषसिंह राठौर, दिलीप निनामा, विष्णु मरगला, राधेश्याम तारोदिया, दिनेश जगदीश पाटीदार, महिपालसिंह पंवार, हरीश मांगलिया, जिम्मी बना, अभिषेकसिंह टिंकू बना, मुकेश होती, संजय भूरिया, देवपालसिंह जादव, निर्मल वर्मा, सोनू जाट, उमेश पाटीदार, नितीन सांखला, अनूप जैन, चेतनसिंह राठौर, कमलसिंह सिसौदिया, विनोद शर्मा, संदीप माहेश्ववरी, दिग्विजयसिंह चुंडावत, प्रकाश निनामा,मेहता की अनुशंसा पर रघुवंशी, साजिद खान, बालकृष्ण पाटीदार,विनोद राजपुरोहित, राम श्रीवास्तव, मनोहर मकवाना, परमानंद गुर्जर, भेरुलाल वसुनिया, राजेश राठौड, महेश सेठ, प्रवीण पटेल, अनिल चौधरी, वरदीचंद माली, मनोज परमार, भरत पाटीदार, राहुल पाटीदार, पंकज राणा, राजेन्द्र जाट, आशीष जोशी, बाबूलाल सरवाल सहित मित्रों ने बधाई देकर संगठन के वरिष्ठों का आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!