
*झाबुआ एसपी का एक्शन, जिले में 10 पुलिसकर्मीयो को किया इधर से उधर देखिए- कहां किसको मिली कमान*
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ-मध्यप्रदेश में शासन स्तर पर सरकार तबादले कर रही है उधर जिला स्तर पर भी तबादलों का क्रम जारी है, प्रदेश के झाबुआ जिले के एसपी अगम जैन ने पुलीस विभाग में शनिवार देर शाम फिर सर्जरी की है, उन्होंने 10 थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया है।
देखिए- कहां किसको मिली कमान
निरीक्षक तुरसिंह डावर को थाना प्रभारी झाबुआ, निरीक्षक रमेशचंद्र भास्करे को थाना प्रभारी मेघनगर, कार्यवा निरी.राजकुमार कुंसारिया को थाना प्रभारी थांदला,निरीक्षक दिनेश रावत को थाना प्रभारी रायपुरिया, निरीक्षक निर्भयसिंह भूरिया को थाना प्रभारी कल्याणपुरा, निरीक्षक तारा मंडलोई को थाना प्रभारी काकनवानी,कार्यवाह निरीक्षक शंकरसिंह रघुवंशी को थाना प्रभारी राणापुर,निरीक्षक प्रदीप वाल्टर को थाना प्रभारी कालीदेवी,निरीक्षक कुंवरलाल बरकडे को थाना प्रभारी अजाक झाबुआ,निरीक्षक नानूराम वर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी की कमान मिली।