
थांदला– मध्य प्रदेश में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम व भगवान श्री कृष्ण के व्यक्तित्व से संबंधित प्रसंगों के व्याख्यान के आयोजन करने के निर्देश शासन ने दिए थे।
मोहन सरकार के इस आदेश का पालन करते हुए थांदला में शासकीय और प्राइवेट स्कूलों में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर सोमवार को विभिन्न आयोजन किए गए। सुबह निर्धारित समय पर विद्यालय के विद्यार्थी स्कूल पहुंचे जहां पर भगवान श्री कृष्ण का पूजन करने के बाद भक्ति गीतों पर नृत्य, संगीत की प्रस्तुति बच्चों द्वारा दी गई। इस दौरान छोटे बच्चे भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप धारण कर स्कूल पहुंचे थे।
पीएम श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थांदला में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी स्वरूप नारायण श्रीवास्तव एवं संस्था के प्राचार्य मंगल सिंह नायक द्वारा भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में बालकृष्ण की लीलाओं, सुदामा कृष्ण की मित्रता, महाभारत के युद्ध मैदान में श्री कृष्ण द्वारा दिए गए गीतोउपदेश सहित उनके जीवन के प्रेरक प्रसंगों का मंचन किया गया तथा छात्राओं के लिए लिये मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्राओं को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ सहित शालेय छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपेंद्र समधीया ने किया।
इस ही तरह मेट्रो एजुकेशन एकेडमी थांदला में रक्षा बंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया विद्यालय परिसर में विधार्थियो द्वारा रक्षा सूत्र अपने सहपाठियों को बांधे गए और पर्यावरण की रक्षा के साथ विधार्थी जीवन से जीवनपर्यंत अनुशासन और नागरिक शिष्टाचार पालन का संकल्प लिया भी लिया गया. जन्माष्टमी उत्सव में प्री प्रायमेरी के बच्चों की रूप सज्जा प्रतियोगिता की गई. प्रतियोगिता में बच्चे राधा कृष्ण बन कर विद्यालय आए और मटकी फोड़ का आयोजन किया गया. सभी विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ सहभागिता की विद्यालय की शिक्षिका नेहा भटेवरा द्वारा श्रीकृष्ण के जीवन का परिचय करवाते हुवे प्रेरक प्रसंग विधार्थियो को सुनाए गए.भगवान श्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे.
अणु पब्लिक, संस्कार पब्लिक और अन्य सभी शासकीय और प्राइवेट विद्यालयों में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजना किया गया जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
सीएम डॉ मोहन यादव का जन्माष्टमी पर बड़ा बयान
सीएम डॉ मोहन यादव एक कार्यकर्म के दौरान बोले- भारत में रहना होगा है तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा, जो यहां का खाता है, कहीं और का बजाता है,यह नहीं चलेगा।