
मासूम हुआ आवारा कुत्तों का शिकार, 4 साल के बच्चे का शरीर कुत्तों ने बुरी तरह नोचा
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– नगर में आवारा पशु का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन के तमाम दावों के बुरे हाल हैं। नगर में मौजूद आवारा कुत्ते और मवेशी लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। ये आवारा कुत्ते बच्चों और बुजुर्गों समेत सभी पर हमला कर रहे हैं। इन आवारा कुत्तों ने एक 4 साल के मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कुत्तों ने बच्चे पर उस समय हमला किया, जब वो घर के बाहर खेल रहा था। हमले में कुत्तों ने बच्चे के हाथ पैर को बुरी तरह से नोच डाला। हमले के बाद परिजन द्वारा उसे गंभीर हालत मे शासकीय अस्पताल ले जाया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार रेहान पिता रिजवान खान उम्र 4 वर्ष वार्ड क्रमांक 13 में अपने घर के बाहर शाम 8 बजे खेल रहा था। तभी गली के आवरा कुत्तों ने बच्चे को अपना शिकार बनाया और बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया। घायल बच्चे को परिजन द्वारा शासकीय अस्पताल लाया गया जहा डॉक्टर और स्टाफ मौजूद नहीं था जिस वजह से घायल बच्चे के उपचार में काफी समय लगा। घटना से नाराज वार्ड वासियों ने देर रात कुत्ते को लाठी पीट पीट कर मार डाला। वार्ड वासियों ने यह भी बताया कि वार्ड में मांस विक्रेताओं द्वारा अपशिष्ट प्रदार्थ वार्ड में में ही फेक दिया जाता जिस कारण वार्ड में आवरा कुत्तों की संख्या काफी बड़ गई हैं और आए दिन कुत्ते किसी ना किसी को घायल कर रहे हैं.
आए दिन हो रहीं घटना नगर परिषद मुक दर्शक बन देख रहा
नगर में आवरा मवेशियों और कुत्तों का शिकार हर दिन कही न कही कोई न कोई व्यक्ति हो रहा हैं नगर की जनता द्वारा जिसकी शिकायत जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर कई बार की जा चुकी हैं। फिर भी प्रशासन और परिषद कोई ठोस कार्रवाई करने का नाम नहीं ले रहा हैं। शायद किसी बड़े हादसे या जनहानि होने के बाद नगर परिषद की आंख खुलेगी। नगर की जनता में आवरा पशु के कारण डर का माहौल बना हुआ है।
पहले भी हो चुका कुत्तों के कारण बड़ा बवाल
कुछ दिनों पहले वार्ड क्रमांक 11 में कुत्तों के कारण बड़ा बवाल हुआ था कुछ आवरा कुत्ते वार्ड पार्षद भुमिका आशीष सोनी की बाइक के पीछे दौड़े थे जिस वजह से वार्ड पार्षद की बाईक असंतुलित हो कर गिर गई थीं जिस के बाद नाराज वार्ड पार्षद ने कुत्तों को मारने के लिए आदेशित किया था। न.पा. कर्मचारियो द्वारा बेरहमी से लाठी से कुत्तों को मारने का विडीयो शोसल मीडिया पर पूरे देश में जम कर वायरल हुआ था इस घटना के बाद नगर परिषद के सीएमओ और तीन कर्मचारियों को निलंबित किया गया था।