
*Bahubali 3 में दिखेंगे इंदौर के पहलवान अथर्व गुर्जर, प्रभास के साथ करेंगे दो-दो हाथ*
प्रीतिश अनिल शर्मा
इंदौर – आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली बहुचर्चित फ़िल्म बाहुबली 3 में इंदौर के युवा पहलवान ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
इंदौर के रहने वाले पहलवान अर्थव गुर्जर फिल्म में ख्यात अभिनेता प्रभास के साथ दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। वहीं अर्थव गुर्जर की इस सफलता पर उनके साथ ही उनके परिजनों में उत्साह का माहौल है, जहां अब अर्थव को दोस्तों और परिजनों से बधाई मिलने का सिलसिला शुरू चुका है।
मीडिया से बातचीत करते हुए पहलवान अर्थव गुर्जर ने बताया कि, देश के चर्चित फिल्मकारों में शुमार डायरेक्टर राजामौली द्वारा निर्देशित फ़िल्म बाहुबली 3 में देश के लगभग 600 से ज्यादा पहलवानों का डाटा तैयार किया गया है, जिसमें मध्यप्रदेश के अथर्व गुर्जर और श्याम यादव का चयन हुआ है। देशभर से चयनित किए गए चुनिंदा पहलवानों में शुमार मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के युवा पहलवान अथर्व गुर्जर के चयन से पूरे इंदौर ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के पहलवानों में खुशी का माहौल बन गया है, जहां अब अपने बेटे को फिल्म बाहुबली 3 में देखने के लिए परिवार भी खासा उत्साहित है।