
*महिला डॉक्टर के खिलाफ खबर प्रकाशित करने व शिकायत करने पर पत्रकार को दी धमकी, किया अभद्र व्यवहार*
*स्टेट प्रेस क्लब ने एसडीएम और थाना प्रभारी से मुलाकात कर कार्रवाई हेतु की मांग*
प्रीतिश अनिल शर्मा
पेटलावद — ग्राम करवड़ के पत्रकार साथी विनोद शर्मा के साथ एक महिला डॉक्टर द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई है… जिस पर पत्रकार विनोद शर्मा द्वारा मामले की जानकारी स्टेट प्रेस क्लब को दी गई, मामले की जानकारी मिलने पर स्टेट प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार विनोद शर्मा को साथ लेकर एसडीएम अनिल कुमार राठौड़ एवं थाना प्रभारी राजूसिंह बघेल से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत करवाया एवं पत्रकार को धमकी देने वाली महिला डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई…. इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार मनोज जानी, भारतीय पत्रकार संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज पुरोहित, स्टेट प्रेस क्लब से सुरेश मुलेवा, सुनील भंडारी, रमेशचंद्र सोलंकी, सुनील खोड़े, शान ठाकुर, निलेश सोनी, नरेश भटेवरा, दीपक मिस्त्री, संजय वैरागी आदि मौजूद रहे….
यह है मामला – पत्रकार विनोद शर्मा द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2023 को ग्राम करवड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओ को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी, जिसमें बताया गया था कि समय पर हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं आते हैं। जिससे यहां आने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ में पदस्थ महिला डॉक्टर विमला सिंगाड द्वारा खबर से बौखलाकर पत्रकार को धमकी भरा फोन लगाया गया और खबर छापने पर झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई। गौरतलब है कि महिला डॉक्टर पिछले 25 वर्षो से इसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ है, कई लोगों से महिला डॉक्टर द्वारा डिलीवरी के नाम पर रुपए भी लिए जाते हैं। जिनके वीडियो भी सामने आए है। और जब महिला डॉक्टर के खिलाफ खबर प्रकाशित की जाती है, तो इसी तरह पत्रकार को दबाने हेतु महिला डॉक्टर द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है।