धामनोदधारधार्मिक

गणगौर का शुभारंभ पार्वती गीत गाकर महिलाएं कर रही गणगोर का पूजन

`` गोर गोर गणपति ईसर पूजे पार्वती ``


संवाददाता शिवशंकर वास्केल
धामनोद।
शिव कॉलोनी में मारवाड़ी ब्रह्मांण समाज की युवतियां व महिलाओं द्वारा 16 दिवसीय गणगौर माता का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है । समाज कि नीलू शर्मा ने बताया की होली के दूसरे दिन से युवतियां अपना जोड़ा बनाकर गणगौर माता की पूजा करती है ।दीवार पर राख से 16 पिंड व बिजोरा बनाकर , हल्दी , कंकू, अबीर, गुलाल से पूजा की जाती है । गोर , गोर गणपति ईसर पूजे पार्वती गीत गाकर गणगौर की पूजा कर रहे महिलाएं कहानी सुनाती है । सतमी के दिन युवतियां गाजे-बाजे के साथ कुमार के घर से गणगौर जोड़ें लाती है एवं उसे सजाती है और उसकी पूजा करती है । इस दिन से ज्वारे भी बोए जाते हैं । रोजाना शाम को युवतियां गणगौर माता के गीत गाती है। 16 दिन के बाद गणगौर माता का विसर्जन कर दिया जाता है । पूजा के दौरान समाज की नीलू शर्मा , रीना शर्मा , अंजली शर्मा , शारदा शर्मा अंजली शर्मा नूतन शर्मा वर्षा शर्मा निर्मला शर्मा प्रियंका धनोते दीपिका शारडा शालिनी जायसवाल काजल शर्मा पिंकी शर्मा श्रीदा शर्मा दृश्या जायसवाल सहित आदि समाजजन महिलाएं मौजूद थीं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!