रतलाम

*रतलाम में थाने का वाहन चोरी कर होटल में अवैध वसूली के लिए दिखा रहा था धौंस, पुलिस ने किया गिरफ्तार*

प्रीतिश अनिल शर्मा

रतलाम– थाने का वाहन चोरी कर एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर होटल संचालक से अवैध वसूली का प्रयास किया। रुपये नहीं दिए तो मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो बन वायरल हुआ तो पुलिस को पुलीस वाहन चोरी का पता चला जिसके बाद वाहन ले जाने वाले युवक व उसके साथी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार होटल शिवजी के संचालक हरीश चौइथयानी निवासी मकड़ावन गली स्टेशन रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 15 जनवरी की रात करीब एक बजे वे मैनजर अरविंद त्रिपाठी के साथ होटल के काउंटर पर बैठे थे। इस दौरान स्टेशन रोड थाने का पुलिस मोबाइल वाहन होटल के सामने रूका। वाहन चला रहे युवक आरोपित इरफान ने सायरन बजाकर उन्हें बुलाया। वे उनके पास गए तो वह कहने लगा कि तुम लोगों ने अभी तक दुकान क्यों खोल रखी है। मुझे शराब पीने के लिए रुपये दो।

मना करने पर उसने कालर पकड़कर मारपीट की और वाहन में बैठे युवक की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह साहब हैं और फिर से धमकाने लगा। अन्य लोग भी वहां आ गए और किसी ने वीडियो भी बनाया। इस पर इरफान व उसका साथी अन्य लोगों के साथ गाली गलौच करते हुए चले गए। पुलिस के अनुसार आरोपित इरफान खान पुत्र चांद खान व शादाब खान पुत्र सिकंदर खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

कभी-कभी पुलिस का गाड़ी चलाता है आरोपी
बताया जाता है कि आरोपित इरफान कभी-कभी पुलिस विभाग के ड्राइवर के नहीं होने पर पुलिस वाहन चलाता था। इस कारण वह थाने पर आता-जाता रहता था। वह वाहन की चाबी तथा वाहन किसी की अनुमति से ले गया था या अपनी मर्जी से यह पता नहीं चल पाया है। एएसपी राकेश खाखा ने बतााया कि मामले की जांच की जा रही है कि वे वाहन क्यों ले गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!