
खबर का असर : खबर छपी तो हरकत में आए अधिकारी पी.एच.ई विभाग के सब इन्जीनियर पहुचे प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र करवड़
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
सवादाता विनोद शर्मा
करवड़ – MP EXPRESS LIVE NEWS द्वारा करवड़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवथा का मुद्दा प्रबलता से उठाया था जिसके बाद अधिकारी हरकत में आए और पी.एच.ई विभाग के सब इन्जीनियरको प्रथमिक स्वास्थ केन्द्र निरीक्षण करने पहुंचे.जांच में पाया गया की RO मशीन कई समय से बंद हैं जिसे शुरु किया गया पानी की टंकी साफ कराई गई. MP EXPRESS LIVE NEWS की टिम द्वारा लगातार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करवड़ में शुद्ध जल की व्यवस्था, बंद जनरेटर और पदस्थ डाक्टर के द्वारा की जा रही अनियमत्ता के बारे में खबर प्रकाशित की जा रही थी जिसके बाद अधिकारियों ने हरकत में आकर सब इंजीनियर को स्वास्थ्य विभाग निरीक्षण के लिए भेजा जहां टीम ने पाया कि स्वास्थ्य केंद्र का आर.ओ.मशीन कई समय से बंद है. पानी की टंकी गंदी है मरीजों को अशुद्ध पानी मजबूरन पीना पड़ रहा है स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवथाओ का अंबार लगा हुआ है.
पी.एच.ई विभाग के सब इन्जीनियर टी.एस बामनिया प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पहुच कर गंदी पानी की टंकी की सफाई कराई और आरओ मशीन चालू करवाई. साथ ही आश्वासन दिया की जल्द ही स्वास्थ केंद्र में बोरवैल किया जाएगा जिससे पानी की समस्या खत्म हो जाएंगी.
गौरतलब हैं की अशुद्ध जल के सिवा बंद जनरेटर पदस्थ डाक्टर की द्वारा की जा रही अनियमित्ता और भी कई समस्याओ से करवड़ के स्वाथ्य केंद्र में मरीजों को जूझना पड़ता है जिसके बारे में बीएमओ डा. राहुल गणना को कई बार अवगत कराया गया पर हर बार बीएमओ का सुस्त रवैया देखने को मिला हैं।