थांदलाधार्मिक

*थांदला में निकली ऐतिहासिक महामंगल ध्वज यात्रा*

प्रीतिश अनिल शर्मा


थांदला नगर में अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित नगर में मंगल ध्वज यात्रा स्थानीय गणेश मंदिर से ऐतिहासिक महामंगल ध्वज यात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों की संख्या में नगर की नारीशक्ति,युवा,बाल गोपाल और रामभक्तो ने बड़ चढ़कर सम्मिलित हुवे, यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से बैंड, ढोल, वाद्य यंत्रों पर नाचते गाते व जयकारे लगाते हुवे चल रहे थे।
विशेष आकर्षण रहा की एक कलाकार हनुमान जी के प्रतीक के रूप में बाहुबली बनकर अपनी कलाबाजियों का सुंदर प्रतितिकरण कर रहा था। वही नगर के बाल गोपाल द्वारा धार्मिक पात्रों के स्वरूप में सज धज कर यात्रा की शोभा बड़ा रहे थे। यात्रा नगर भ्रमण करती हुई कष्ट भजन हनुमान मंदिर बावड़ी पर आकर समारोह में रूपांतरित हो गई।
आध्यात्मिक समारोह में नगर एवं क्षेत्र के कारसेवकों को जिनमे श्री रमेश जी आचार्य,रूपसिंह जी गरवाल,हेमराज जी राठौर,रमेश की वसावा,पंडित द्वारका प्रसाद शर्मा,मनोज जी पालीवाल,जगत जी शर्मा , कमल नयन पटेल,भेरूलाल मेहते,मुकेश भट्ट,जयेंद्र शर्मा,महेंद्र भट्ट थे सभी कारसेवकों का नगर समिति सदस्यो द्वारा शाल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि वक्ता रजत जी चौहान संघ के झाबुआ जिले के जिला प्रचार ने अपने उद्बोधन में श्री राम जन्म भूमि मुक्ति आंदोलन की पृष्ठ भूमि का सविस्तार उल्लेख करते हुवे बताया की इस आंदोलन में हमारे कई निष्ठावान रामभक्तो ने अपना बलिदान दिया हे। आजादी के बाद इस देश के करोड़ों हिंदुओ के इष्ट आराध्य की जन्म भूमि को मुक्त कराने के लिए कई आंदोलन किए। आंदोलन के दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा राम भक्तो पर बर्बतापूर्वक अत्याचार,अनाचार किए गए जिसमे सर्व प्रथम कोठारी बंधुओ के बिलदान को हमेशा याद किया जाता है।वर्तमान समय में हमारी सनातनीय भारतीय संस्कृति, संस्कार व शिक्षा दीक्षा यदि सुरक्षित नही रही तो न देश बचेगा ना हम अतः इनकी सुरक्षा व प्रचार प्रसार का दायित्व समस्त भारतवासियों का है जिसे हम सब को जवाबदारी पूर्वक ध्यान देना अति आवश्यक दर्शाया गया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संयोजक जगमोहन जी राठौर द्वारा अपने उद्बोधन में अभियान की रूपरेखा व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुवे तन मन धन से सहयोग बनकर गौरवान्वित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाएं विद्या भदाले, चंदकला फरक्या,नीता अरोरा,विजिया शर्मा, टुन्ना भट्ट,कविता बारिया,सीमा भट्ट, नविता मेहता,शिवानी पड़ियार,आयुषी अरोरा, महिला जनप्रतिनिधि में लक्ष्मी पंदा,माया सोलंकी,सुनीता पंवार,सुनीता भूरिया, भूमि सोनी,पिंकी पाठक,आरती सिसोदिया वही समाजजन में कलसिंह भाबर, बंटी डामोर ,सुनील पंदा,समर्थ उपाध्याय,रोहित वैरागी,जगदीश प्रजापत,सचिन प्रजापत,प्रीतेश प्रजापत,सुनील राठौर,तेजमल राठौर, जितेंद्र राठौर सहित सर्व हिंदुसमाज एकजुटता पूर्वक सम्मिलित हवा।
कार्यक्रम का संचालन अशोक अरोड़ा द्वारा किया गया ,वही आभार ज्ञापन नगर समिति के सह संयोजक महेश गड़वाल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!