
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़:- गांव गांव में इन दिनों नवरात्रि उत्सव की धूम मची है गरबा पांडाल में गरबों के अलावा कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं माता रानी के नृत्य आराधना में लीन भक्तों का उल्लास देखते ही बन रहा है
गांव के मध्य जय मां अंबे मंदिर पर जय मां अंबे ग्रुप द्वारा आयोजित गरबों में हर दिन नए नए आयोजन किए जा रहे हैं रात्रि 8:00 बजे माताजी की आरती के बाद गरबो का दौर शुरू हो जाता है जय मां अंबे ग्रुप द्वारा नवरात्र उत्सव उल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है यहां गरबा नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित होती है जिसमें छोटी बालिकाएं को प्रथम द्वितीय तृतीय ईनाम रोजाना दिया जाता है और बड़ी बालिकाओं को भी प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार रोजाना वितरण किया जाता है
गरबा के लिए आयोजनों को द्वारा आकर्षित पांडाल तैयार किया गया है यह आयोजन रात 9:00 बजे से 11:00 तक हो रहे हैं गुजराती गीतों पर जमकर गरबा रास किया जा रहा है गरबा पंडाल में बड़ी संख्या में गरबा प्रेमी पहुंच रहे हैं गुजराती स्टाइल में गरबा की प्रस्तुति दी जा रही है गरबा प्रेमियों की देर रात तक भी लगी रहती है।
बुधवार की रात नवरात्रि के चौथे दिन गरबा पंडाल में विशेष रुप से गौतम गहलोद ओर उनकी पुरी टीम गौतम ग्रुप ने सम्मलित हो कर पूजा अर्चना कर माताजी जी से आशीर्वाद लिया।