
झाबुआ
थांदला में घटित घटना से मध्य प्रदेश जैन कांफ्रेंस सहित समग्र जैन समाज में रोष
जेन सन्तो के अपमान पर आक्रोशीत हुआ जेन समाज दुकाने बन्द कर पुलिस चौकी पहुचकर दिया ज्ञापन
करवड़ से विनोद शर्मा
थांदला नगर में विराजित जैन संतों के साथ कुछ धर्म विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार की जानकारी पर मध्य प्रदेश जैन कॉन्फ्रेंस तीव्र भर्त्सना करते हुए आज करवड़ सकल जैन समाज ने मेन बस स्टैंड पर एकत्रित होकर गांव भ्रमण कर पुलिस चौकी करवड़ पहुचे इस मे पुलिस जवान भी साथ चल रहे थे जिसमे विजेंद्र यादव,राधेश्याम भाभर,रवि भाभर आदी साथ चल रहे थे जहां थांदला नगर में विराजित जैन संतों के साथ हुए कुछ धर्म विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र व्यवहार की जानकारी पर मध्य प्रदेश के जेन कॉन्फ्रेंस तीव्र भत्सना हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुए पुलिस चौकी करवड़ पहुचकर सहायक उपनिरिक्षक छोटे खा मंसुरी को सकल जेन समाज ने ज्ञापन दिया।