थांदला

*थांदला में हुआ निः शुल्क सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर का आयोजन*

प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला– मेट्रो स्कूल परिसर में रविवार के दिन निः शुल्क सिकल सेल एनीमिया परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुबे और नगर परिषद प्रतिनिधि सुनील पणदा ने भगवान गणेशजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की।
आयोजना में कुल 60 मरीजों का निः शुल्क उपचार कर 33 मरीजों का निः शुल्क एचबी इलेक्ट्रोफोरेसेस की जांच लक्षण के आधार पर ली गई इसमें जो भी मरीज सिकल सेल एनीमिया आता है तो उसको चलने वाली दवाईयां निः शुल्क हर माह डॉक्टर संजय कुमार दुबे द्वारा दी जावेगी।
इस अवसर के पर डॉक्टर प्रदीप भारती,कल्याण समिती अध्य्क्ष अशोक अरोरा,समाजसेवी सचिन सोलंकी,पार्षद गोलू उपाध्याय,प्रशांत उपाध्याय,अजय सेठिया,अर्पित लुणावत,संदीप नायक, बसंतीलाल राठौड़,पूनमचंद राठौड़ पवन राठौड़ शुभम राठौड़ सनत कुमार बैरागी बालमुकुंद पाटीदार संदला पंकज जाट जीतू जी पाटीदार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पुरा आयोजन ब्लड डोनेशन टीम के साथ संपन्न हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!