
धार
*महाराष्ट्र के चार दोस्तों भस्म आरती में शामिल होंने आये थे,, m p के खलघाट नर्मदा स्नान के दौरान गहरे पानी में डुबने जाने से युवक की हुई मौत*
संवाददाता शिवशंकर वास्केल
धार– मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खलघाट में नर्मदा स्नान के लिए नर्मदा घाट पहुंचे जहा नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गया जिसकी डुबने से मौत हो गई,,आपकी जानकारी के लिए बतादे की होली की छुट्टियां मन्नाने के लिए महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग व भस्म आरती में शामिल होंने आये थे,, यहां से महाराष्ट्र के औरंगाबाद के लिए रवाना हुये थे रास्ते में नर्मदा नदी पर स्नान के दौरान बन्टी पिता सुभाष डांगी 42 वर्ष निवासी औरंगाबाद गहरे पानी में डुबने से हुई मौत, मछुआरों की मदद से शव को शासकीय अस्पताल धामनोद लाया गया सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सोप गया।