थांदला

*श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की नवीन कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष भरत भंसाली, सचिव प्रदीप गादिया एवं कोषाध्यक्ष संतोष चपलोद को मनोनीत किया*

प्रीतिश अनिल शर्मा

थांदला। डूंगर मालवा क्षेत्र में सबसे वरिष्ठ व बड़े स्थानकवासी जैन श्रीसंघ थांदला की साधारण सभा का आयोजन संघ के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों के साथ गरिमामय वातावरण में स्थानीय महावीर भवन पर धर्म आराधना प्रतिक्रमण के पश्चात हुआ है।

सर्वसम्मति से श्रीसंघ के अध्यक्ष पद के लिए भरत भंसाली, सचिव पद के लिए प्रदीप गादिया एवं कोषाध्यक्ष के लिए संतोष चपलोद को मनोनीत कर समाज के कार्यो का निर्वहन करने हेतु जिम्मेदारी सौपी गई।
श्रीसंघ की बैठक पूर्वाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, नगीनलाल शाहजी, प्रकाशचंद्र घोड़ावत, वरिष्ठ सदस्य कनकमल घोड़ावत, निवर्तमान अध्यक्ष श्री जितेन्द्र घोड़ावत एवं अन्य कई सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुई। साधारण सभा की शुरुआत महामंत्र नवकार के मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुई।
*श्री संघ के सभी वरिष्ठ सदस्यों की उपस्थिति में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ की नवीन एक विस्तृत परिषद का गठन नव नियुक्त अध्यक्ष भरत भंसाली की अध्यक्षता में सर्वानुमति से किया गया।*
श्रीसंघ उपाध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र वोरा, रजनीकांत शाहजी, रजनीकांत लोढ़ा, प्रवीण पालरेचा, हेमंत श्रीमाल, प्रफुल्ल तलेरा, सह सचिव पद के लिए अशोक तलेरा, हितेशजी शाहजी, स्वतंत्र प्रभार दिलीप शाहजी, मंगलेश श्रीमार, महिप घोड़ावत, राजेंद्र रूनवाल, कमलेश तलेरा, अंकित लोढ़ा, संदीप शाहजी,संघ संरक्षक प्रकाश घोड़ावत, नगिनलाल शाहजी, रमेशचंद्रजी चौधरी, महेश वोरा, जितेन्द्र घोड़ावत, संघ मीडिया-प्रभारी कमलेश तलेरा, सिद्धार्थ कांकरिया, पवन नाहर, मिलिंद कोठारी, समकित तलेरा आदि को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य कनकमल घोड़ावत, उमेश चौधरी, सुरेंद्र कांकरिया, संजीव चौरडिया, कमलेश चौपड़ा, भूपेंद्र पावेचा सहित संघ के अनेक सदस्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर भरत भंसाली के साथ सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!