
*बड़े उत्साह से थांदला विकासखण्ड में हुआ एफएलएन मेले का आयोजन*
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला एफएलएन मेले में शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी से संबंधित स्टॉल लगाए गए। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
झाबुआ जिले के थांदला विकासखण्ड में आने वाली सभी प्राथमिक शालाओं में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार को थांदला जनपद शिक्षा केंद्र अंतर्गत खवासा संकुल क्षेत्र में बी आर सी संजय सीकरवार की उपस्तिथि में एफएलएन मेला आयेजन हुआ।
साथ ही श्री सिकरवार ने शासन की योजना गणवेश प्रतिपूर्ति के बारे में समन्वयक रामसिंग मेड़ा सुरेश पाटीदार बलवीर डामोर से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।
बी आर सी द्वारा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी समय सीमा में देने के निर्देश दिए गए कुछ शिक्षकों द्वारा पोर्टल नहीं चलने से जानकारी अपलोड नहीं होने की बात कही गई इस पर बीआरसी द्वारा जिला कार्यालय बात कर जल्द समस्या को हल करने पर चर्चा की गई।