रतलाम

1 करोड़ की रंगदारी मामले में विधायक कमलेश्वर डोडियार पर FIR दर्ज,. MP के झोपड़ी वाले विधायक की मुश्किलें बढ़ीं, कभी भी जा सकते हैं जेल…

मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले तपन राय ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने उसको अपने निवास पर बुलाया था और एक करोड़ रुपए की मांग की. साथ ही धमकाते हुए कहा, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो बाजना में नहीं रहने दूंगा.
प्रीतिश अनिल शर्मा
रतलाम.
रतलाम के सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार मुश्किल में फंस गए हैं. पुलिस अवैध वसूली के मामले में उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वसूली और अड़ीबाजी की बातचीत सुनाई दे रही है. पुलिस ने बाजना के एक बंगाली कैमिस्ट की शिकायत पर विधायक डोडियार के खिलाफ जबरन वसूली की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इस धारा में दस साल की सजा का प्रावधान है. अगर उन्हें जेल हुई तो लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी की मुश्किलें बढ़ जाएंगी. हालांकि, डोडियार का कहना है कि ये आरोप बेबुनियाद है. कमलेश्वर वही विधायक हैं, जो बाइक से विधानसभा जाकर चर्चा में आए थे. गौरतलब है कि पुलिस ने रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. बाजना के एक कैमिस्ट ने डोडियार पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप लगाए थे. कैमिस्ट ने इसकी शिकायत रतलाम एसपी राहुल लोढ़ा से भी की थी. इसके बाद पुलिस ने जांच की और डोडियार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. बता दें, बाजना के कैमिस्ट तपन राय ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में कैमिस्ट ने आरोप लगाया था कि डोडियार उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. विधायक उन्हें डरा-धमका रहे हैं कि अगर पैसे नहीं दिए तो वह उन्हें क्षेत्र में नहीं रहने देंगे.
विधायक ने किया आरोपों से इंकार
बंगाली कैमिस्ट का यह वीडियो वायरल हो गया था. दूसरी ओर, डोडियार ने इस आरोप को गलत बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि कैमिस्ट खुद 20 लाख रुपये की पेशकश लेकर उनके पास आए थे. कैमिस्ट ने इस रंगदारी की लिखित शिकायत एसपी को की थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. एफआईआर में धारा 327 के तहत यह कायमी की गई है. इसमें दस साल की सजा का प्रावधान है. ऐसे में विधायक को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है.
पुलिस ने कही ये बात
गौरतलब है कि इसके पहले भी सैलाना विधायक पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. रतलाम पुलिस के एसपी के अनुसार कई व्यापारियों ने भी मौखिक रूप से विधायक द्वारा ब्लैकमेलिंग की शिकायत की है. अब पुलिस लिखित में शिकायतों का इंतजार कर रही है. डोडियार के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है.
बता दें कि इससे पहले भी कमलेश्वर डोडियार पर कई मुकदमे दर्ज हैं. एक मुकदमा उन पर नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का भी है. यह प्रकरण वर्तमान में एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!