
इंदौर चोइथराम सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। मंडी की दुकानों में आग लगी जो देखते ही देखते पूरी मंडी में फैल गई।
चोइथराम सब्जी मंडी शहर के राजेन्द्र नगर इलाके में है। ये सब्जी मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है।आग की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक शंकल लालवानी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल आग पर काबू पाने के निर्देश दिए।