
जिले में मिली आबकारी विभाग को बड़ी सफलता 30 लाख के वाहन सहित लाखों की शराब की जप्त
प्रीतिश अनिल शर्मा
झाबुआ – जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोकथाम हेतु कलेक्टर नेहा मीना, उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता इंदौर मुकेश नेमा द्वारा सतत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये हैं इसी के तारतम्य ज़िला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया के निर्देशन में शनिवार के दिन आबकारी टीम ने मुखबरी की सुचना पर बड़ी करवाई की हैं।
मुखबिर की सुचना पर आबकारी टीम ने वाहन क्रमांक MP 46 H 0986 का पीछा कर ग्राम सालरपाड़ा तह. राणापुर में ट्रक की घेराबंदी करके ट्रक रोका,वाहन चालक ने वाहन को नाले के अंदर डालकर मौके से फरार हो गया। उक्त वाहन की मौके पर तलाशी लेने पर शराब की पेंटीया भरी होना पाया गया। मौके पर आबकारी बल पर हमला होने की संभावना की सुचना मिलने पर पुलिस अधिक्षक झाबुआ द्वारा तत्काल पुलिस बल रानापुर का सहयोग भेजा गया, जिसके बाद ट्रक को जेसीबी की मदद से नाले से बाहर निकाल कर आबकारी कार्यालय लाया गया वाहन की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 330 पेटी बेगपाईपर व्हिस्की मदिरा (कुल- 2851.2 बल्क लीटर) जप्त कर मदिरा एवं वाहन कब्जे में लिया गया आरोपी मौके से फरार होने के कारण अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 एवं संशोधित अधिनियम 2000 की धारा 34(1)(क) ,34(2), 36,46 के तहत प्रकरण पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया। कारवाई में जप्तशुद्धा मदिरा का अनुमानित मूल्य राशि रुपये 26,92,800/- बताया जा रहा है एवं जप्त वाहन ट्रक का अनुमानित मूल्य 30,00,000/- इस प्रकार कुल 5692800/- रूपये हैं।
उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी महादेव सोलंकी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक विकास वर्मा द्वारा की गई एवं आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिसोदिया, अकलेश सोलंकी आबकारी स्टाफ प्रकाश भाबर, कान्तु डामोर, मदन राठौर, श्रीराम शर्मा, सोहन नायक ,पवन गाड़रिया ,विजय चौहान एवं वाहन चालक बहादुर, दयाल व दिपक का उल्लेखनीय योगदान रहा।
जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया ने बताया की जिले में अवैध मदिरा की बिक्री एवं अवैध परिवहन के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।