झाबुआथांदला

*हर दिन नगर में जाम, परेशान हो रही जनता, लापता रहता पुलिस प्रशासन*

प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला
– नगर की वैसे तो कई समस्याएं है, लेकिन ट्रैफिक समस्या इन दिनों सबसे विकराल बन चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि ट्रैफिक समस्या का हल करने के केवल दावे होते है और सच्चाई यह है कि समस्या की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता। हालात यह बने हुए है कि नगर के अधिकतर मार्ग ऐसे है जहां से बिना जाम में फंसे आप गुजर ही नहीं सकते। नगर में बस स्टेंड,सब्जी बजार,पिपली चौराहा,आजाद चौक गांधी चौक कुमार मोहल्ला,जिप स्टेंड,ऋतुराज कॉलोनी में सबसे बुरे हालत हैं। यह बाजार थोक व्यापारियों का हब भी माना जाता है लेकिन अब ट्रैफिक जाम की जन्नी बन चुका है। प्रशासन के आदेश है कि दिन में बड़े वाहन बाजार में दाखिल नहीं हो सकते पर इसी बाजार में सारा दिन बड़े व कामर्शियल वाहन दाखिल होते हुए आम तौर पर देखने के लिए मिलेंगे। इन चालकों से न कोई पूछने वाला है, न कोई समस्या का हल करने वाला। नगर में ट्रैफिक पुलिस व प्रशासन के अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में पूरी तरह नाकाम हैं। नगर में दिन प्रतिदिन ट्रैफिक व्यवस्था चरमराती जा रही है या यूं कहें कि ट्रैफिक व्यवस्था रामभरो से है।
आए दिन ट्रैफिक जाम से सड़क पर चलने वाले आम लोग हर दिन जूझने को मजबूर हैं। इसमें आम लोगों के अलावा स्कूली बच्चे, रोगी वृद्ध व विकलांगों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। कुछ -कुछ देर पर सड़क पर ऐसा जाम लगता है कि वाहन क्या पैदल चलने वाले भी रेंगने को मजबूर हो जाते है। हकीकत है कि आप नगर की व्यस्त सड़कों पर इत्मीनान से चल नहीं सकते। पर्व त्यौहार आते ही उसमें सुधार के लिए प्रशासनिक कवायद होती है। परंतु ट्रैफिक व्यवस्था जस की तस बनी रहती है।
इसका मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा सड़क को अतिक्रमण करना बताया जाता है। वही वाहन चालक भी अपनी मर्जी के अनुसार वाहन लगाते है। वैसे बस चालक भी इसकी मुख्य वजह है, वे कुछ कुछ दूरी पर सवारी बिठाने के लिए बस रोक देते हैं इस कारण भी एमजी रोड पर जाम लगता रहता है। कुल मिलाकर प्रशासन का सिस्टम फेल हो चुका है। नगर की जनता हर रोज प्रशासन से ट्रैफिक समस्या हल करने की मांग कर रही हैं। फिर भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!