
करवड़
*अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया*
प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा
संवाददाता विनोद शर्मा
करवड़ -:आज दिनांक 4 /10/2023 को शासकीय हाई स्कूल गेहण्डी और शासकीय गर्ल्स हाई स्कूल करवड में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी राजसमंद व अणुव्रत समिति करवड के अध्यक्ष तरुण मण्डोत के निर्देशन अनुसार अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत पर्यावरण शुद्धि दिवस मनाया गया।
जीवन विज्ञान के प्रशिक्षक अवधेश कुमार ने अणुव्रत आंदोलन के आचार संहिता के बारे में चर्चा की पर्यावरण गीतिका की प्रस्तुति दी जीवन विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से छात्रों में अच्छे संस्कार निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया ।क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट केविद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया ।स्कूल मैनेजमेंट शिक्षक व छात्राओं का सराहनीय सहयोग रहा ।अध्यापक कैलाश चंद्र भूरिया जी ने आभार व्यक्त किया ।