धामनोद

*निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्र ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण*


संवाददाता -शिवशंकर वास्केल
धरमपूरी-
मतदान के दिन मतदाता को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नही होनी चाहिए ,मतदाता संख्या के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर चील चिलाती गर्मी में छांव की माकूल व्यवस्था हो, पूरे समय पर्याप्त मात्रा में पीने के ठंडे पानी की उपलब्धता निश्चित हो कतार की बजाय बैठने की उचित व्यवस्था की जावे उक्त बाते लोकसभा निर्वाचन 200 धरमपुरी 2024 के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने ग्राम तारापुर में सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा,तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार अनिता बरेठा को मतदान केंद्र के अवलोकन के दौरान कही कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से गर्मी से बचने के स्थानीय देशी नुस्खो के बारे में भी जानकारी ली तथा स्थानीय बी एल ओ से मतदान दल के लिए की गई व्यवस्थाओं पर चर्चा करते हुए मतदान दल की खाने ,पीने और ठहरने के बारे में पूछा यहां से धरमपुरी जाते समय ग्राम चंदावड में मतदान केंद्र का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए,धरमपुरी में तीन मतदान केंद्र नजदीक होने से मतदाताओं के भ्रमित होने की स्थिति से निपटने के लिए तीनो केंद्रों पर मतदाताओं के मार्गदर्शन के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए छांव के लिए बनाए शेडो में कूलर लगाने को भी कहा इस अवसर पर सी ई ओ जनपद पंचायत महेंद्र घनघोरिया,बी ई ओ विरसिंह राजपुत,जनपद ए ई राजेश पाठक ,पंचायत समन्वयक आत्माराम शिंदे,निर्वाचन सुपरवाइजर नाहिद खान उपस्थित थे
प्रातः 11 बजे आय टी आय के सभागृह में निर्वाचन सुपरवाइजर डी के गंगराड़े व योगेंद्र चौहान ने बी एल ओ प्रभारी हुकुमचंद परमार की उपस्थिति में धरमपुरी विधानसभा के समस्त बी एल ओ की बैठक लेकर वितरण से शेष रही मतदान पर्चियों को प्राप्त कर ए एस डी आर की सूचियां प्राप्त की डी के गंगराड़े,विकास पाटीदार,रितेश पांडे,कमल साकले,वैशाली भापकर आदि ने सहयोग प्रदान किया
उपरोक्त जानकारी निर्वाचन मीडिया नोडल अधिकारी प्रो अर्जुन गोरे ,सहायक नोडल अधिकारी शैलेंद्र दवे द्वारा दी गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!