करवड़

*समय पर नहीं आ रहे डॉक्टर, मरीज हो रहे परेशान:करवड़ में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चल रहा भगवान भरोसे*

ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने बावजूद नहीं हो रही कार्यवाही

प्रधान संपादक प्रीतिश अनिल शर्मा

YouTube player
सवादाता विनोद शर्मा
ग्राम पंचायत करवड़ में स्थित आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करवड़ और आसपास के कई क्षेत्रों से ग्रामीण इलाज के लिए आते हैं लेकिन सरकारी डॉक्टर्स के समय पर स्वास्थ केंद्र पर नहीं आने की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी जिम्मेदार अधिकारी व डॉक्टर समय पर मौजूद नहीं रहते है
स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर विमला सिंगाड़ समय पर नहीं मिलने से ग्रामीणों को कई घंटे इंतेजार करना पड़ता हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डा.विमला सिंगाड़ स्वास्थ केंद्र के सामने रहतीं इस के बावजूद भी समय से स्वास्थ केंद्र नही आती जिसका खामियाजा मरीजो को भुगतना पडता हैं.कई मरीजो को घंटो इन्तजार करना पडता हैं.महिलाओं की प्रसूति से लेकर अन्य टीकाकरण व उपचार के लिए करवड़ ही आना पड़ता है। करवड़ और आस के गांवो से एक्सीडेंट के केश भी आते हैं। यहां पर डॉक्टर के समय पर मौजूद नहीं होने से लोगों को सही उपचार नहीं मिल पाता हैं. मगंलवार के दिन कन्या आश्रम से इलाज के लिए आए बच्चों को डाक्टर ना होने की वजह से घंटो इंतेजार करना पड़ा. इस वजह से बच्चों की पढ़ाई भी खराब हुई.
स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर के समय से नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार पेटलावद बीएमओ एवं सीएचओ को की गई पर अधिकारियों द्वारा डा.विमला सिंगाड़ पर कोई ठोस करवाही नहीं की गई हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!