
विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित कि जाने की मांग: जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर ने कलेक्टर को लिखा पत्र
प्रीतिश अनिल शर्मा
थांदला। विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंतसिंह भाबर ने कलेक्टर नेहा मीना को पत्र लिखकर विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है।
श्रीमती भाबर ने पत्र में बताया की संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा 09 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस’ घोषित किया गया है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी संस्कृति, रीति रिवाज, परम्परा हमारा धर्म, प्रकृति पूजा, जल-जंगल-जमीन को बचाना, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कुरितियों पर विचार मंथन के रूप में मनाने जा रहे हैं।
पूर्व वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा भी पूरे प्रदेश के आदिवासियों के सम्मान में अवकाश घोषित कर 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाते आये हैं।
इसी तरह विगत वर्ष में देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी भी विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए निकट के भाबरा क्षेत्र में सम्मिलित हुए थे। झाबुआ जिला आदिवासी बाहुल जिला होकर लगभग 92 प्रतिशत आदिवासी समाज के लोग निवासरत है।
अतः जिले के आदिवासी समाज के सम्मान में 09 अगस्त, 2024 को विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश घोषित करने का कष्ट करें।