झाबुआ

*जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया*

प्रीतिश अनिल शर्मा

झाबुआ– जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला झाबुआ को प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक श्री धनराजू एस द्वारा झाबुआ जिला प्रौढ़शिक्षा अधिकारी जगदीश सिसोदिया को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विस्तार
राज्य साक्षारता नियंत्रक डॉ. राकेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वयस्क जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए एवं उपचारित शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर चुके हैं उनकी निरक्षरता उन्मूलन के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुसार अप्रैल 2022 से 2027 तक नवभारत साक्षरता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल में 7 जून को एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयेजन किया गया . कार्यशाला में प्रदेश के 52 जिलों के प्रौढ़शिक्षा अधिकारी जिला, जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला सह समन्वयक को को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमें सभी जिलों के अधिकारियों द्वारा सहभागिता की गई. उपरोक्त कार्यशाला के समापन के पूर्व उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले में झाबुआ अलीराजपुर छतरपुर मंडला जबलपुर सिंगरौली धार बड़वानी विदिशा एवं खंडवा को राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक श्री धनराजू एस द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं बैठक का समापन किया गया।

इस मोके पर जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश सिसोदिया ने कहा कि जिले के ऊर्जावान एवं युवा कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के कुशल नेतृत्व में झाबुआ जिले की टीम उत्कृष्ट कार्य कर रही है जिसके लिए पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं। ये जिले की टीम द्वारा किए गए निष्ठा पूर्वक किये कार्य का प्रमाण है कि आज झाबुआ जिले को सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिले के अक्षर साथियों एवं साक्षरता समन्वय को को समर्पित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!