
*जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस कप्तान ने श्री राम साईकिल रेस को दिखाई हरी झंडी *
थांदला – आज़ाद युवा मित्र मण्डल थांदला द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर आयोजित खेल युवा महोत्सव की शुरआत दिनांक 11 जनवरी के दिन की गई, पहले दिन कब्बड्डी एवं क्रिकेट का शुभारंभ किया गया। आज दिनांक 12 जनवरी को श्री राम साइकल रेस का शुभारंभ जिलाधीश सुश्री तनवी हुड्डा एवं पुलिस जिला कप्तान श्री अगम जैन, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कलसिंह जी भाबर, श्री मुकेश मेहता, श्री संजय भाबर, श्री धनसिंह भुरिया, श्री सुरेश भाबर, श्री कैलाश सेहलोत , श्री मनीष मईडा, श्री मांगू डामोर श्री मसुल निनामा सहित अन्य ने साइकल रेस प्रतिभागीयो को हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया l स्थानीय दशहरा मैदान में बालिका खो खो, 100 मीटर दौड़, बैडमिंटन, क्रिकेट, कब्बड्डी, सूर्य नमस्कार, कराते आदि खेल गतिविधिया राष्ट्रिय युवा दिवस 14 वे खेल युवा महोत्सव पर संचालित हो रही है l